Rajbhar और Akhilesh में चला आ रहा विवाद जल्द खत्म हो सकता है क्यूंकि राजभर जल्द ही सपा से अपने आप को अलग कर सकते हैं। राजभर के ऐसी वाले नसीहत और अखिलेश के किसी से नसीहत न लेने की बात के बाद से ही दोनों के रिश्तों में दूरियां साफ़ देखने को मिल रही थी।
#oprajbhar #akhileshyadav #samajwadiparty #amarujala